रायपुर I ईडी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है इसे लेकर कांग्रेस पार्टी नाराज हैं और वे इसका घोर आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस इस नोटिस के विरोध में देश भर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया है यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व किया गया इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक नेता सांसद सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे .
इन कांग्रेसियों ने पहले पुजारी पार्क के सामने धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान इनके हाथों में तख्ती थी जिसमें ईडी के खिलाफ कई नारे लिखे थे I इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया साथ ही कहा कि वे लोग अंग्रेजों से नहीं डरे तो केंद्र की भाजपा सरकार से क्यों डरेंगे I
इतना ही नहीं प्रदर्शन के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने कई गीत और भजन भी तैयार किए थे जो ईडी के खिलाफ थे प्रदर्शन में इन भजन और गीत को भी गाया गया
बाद में यह सभी कार्यकर्ता एक रैली के रूप में ईडी कार्यालय की ओर कूच किया इस दौरान ईडी दफ्तर के सामने भारी पुलिस बल तैनात था जिन्होंने इन कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की I लेकिन एक कार्यकर्ता ईडी दफ्तर जाने के लिए अड़े रहे I बाद में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा झपटी हुई I वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई कार्यकर्ता बैरिकेड पर खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे काफी देर तक यह प्रदर्शन जारी रहा I