राजधानी के जेएन पांडेय स्कूल में लगी भीषण आग…

राजधानी के जेएन पांडेय स्कूल में लगी भीषण आग…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रिटिशकालीन जेएन पांडेय स्कूल में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात आगजनी की घटना हो गई। स्कूल के पिछले हिस्से के स्टोर में भीषण आग लगी थी। आगजनी में किताबें और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण थी कि लपटें बहुत दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल समेत आसपास के इलाके में रात को पॉवर कट किया गया। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों की मदद से 3 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना पर रायपुर महापौर एजाज ढेबर, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक जेएन पांडेय स्कूल के पिछले हिस्से में विद्याचरण शुक्ल चौक के पास हल्की लपटें और धुआं देखा गया। लोगों को लगा कचरे में आग लगी होगी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैल रहा था, जिससे आसपास के रहवासी दहशत में आ गए। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आगजनी की वक्त चौकीदार ही अपने परिवार के साथ स्कूल परिसर में मौजूद था। आगजनी में लाखों रुपये की पुस्तकें और फर्नीचर जलना बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि स्कूल से लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी से आग लगी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवहन पोर्टल से घर बैठे वाहन संबंधित 23 सेवाएं तथा सारथी (चालक लाईसेंस से संबंधित) के 19 सेवाएं का करें इस्तेमाल…

परिवहन पोर्टल से घर बैठे वाहन संबंधित 23 सेवाएं तथा सारथी (चालक लाईसेंस से संबंधित) के 19 सेवाएं का करें इस्तेमाल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, परिवहन विभाग द्वारा आम नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं को अधिक सुगम बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके...