रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के विधायक आज शाम चार्टर प्लेन से चंडीगढ़ रवाना हो गए। खरीद फरोख्त के डर से हरियाणा के विधायकों को रायपुर लाया गया था। यह सभी विधायक 2 जून से रायपुर के एक रिसोर्ट में रुके हुए थे हरियाणा कांग्रेस के 31 विधायकों में से 28 विधायक रायपुर पहुंचे थे I
हरियाणा रवाना होने के पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश ने हरियाणा में राज्यसभा सांसद की जीत को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हरियाणा के आंकड़े पूरे हमारे पास है और कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन की जीत होगी।
बता दें कि रायपुर पहुंचे इन हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों पर पार्टी की पैनी नजर थी कोई भी विधायक इधर से उधर ना हो सके उसको लेकर घेराबंदी की गई थी यहां तक कि जिस रिसोर्ट में इन विधायकों को रुकवाया गया था वहां उन विधायकों से न तो कोई बाहर से जाकर मिल सकता था और ना ही यह विधायक अंदर से बाहर आ सकते थे इन विधायकों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे यानी कि इस रिसोर्ट में एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता था और यह सारी कवायद इन विधायकों को खरीद-फरोख्त से रोकने के लिए की गई थी
हरियाणा में मतदान 10 जून को
बता दें कि हरियाणा में 10 जून को 2 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है. हरियाणा की कुल पांच राज्यसभा सीटों में से 2 सीटें 1 अगस्त को खाली हो जाएंगी. सुभाष चंद्रा और दुष्यंत गौतम की सीट खाली होने जा रही है. हाल ही में कांग्रेस से अजय माकन, भाजपा से कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन भरा था. कार्तिकेय को इससे पहले जननायक जनता पार्टी का समर्थन है. जेजेपी के साथ गठबंधन में भाजपा की सरकार चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भी भाजपा का समर्थन मिल गया है. इससे पहले जेजेपी उन्हें अपना समर्थन दे चुकी है. पहली सीट पर वोटिंग के बाद भाजपा के पास 9 वोट होंगे. सूत्रों की मानें तो कांग्रेसी नेताओं के साथ भी कार्तिकेय के अच्छे संबंध हैं. इस कारण कांग्रेस के लिए क्रॉस वोटिंग का खतरा भी बना हुआ है.