रायपुर I प्रहलाद पटेल के जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि वो उस विभाग के मंत्री हैं क्या,
यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कानून ला रहे हैं, क्या नीति हैं,ऐसे एक लाईन बोल देने से कुछ थोड़े न होता है,कैसे लाएंगे ,क्या करेंगे ,स्पष्ट करना चाहिए I यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव संकल्प शिविर के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही I यह संकल्प शिविर रायपुर के कमल विहार स्थित महेश्वरी भवन में आयोजित किया गया है I
नोटबंदी जीएसटी लॉकडाउन विमान बेचना यही है केंद्र सरकार के 8 साल की उपलब्धि : सीएम
वही मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि अचानक नोटबंदी कर दी गई, जीएसटी लागू कर दिया गया, अचानक लॉकडाउन लगा दिया गया, विमान को बेचा गया है I यही 8 साल की उनकी उपलब्धि है I
जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए जल्द ही लाया जाएगा कानून : प्रहलाद पटेल
बता दें कि देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी में है. इसे लेकर संसद में जल्द कानून लाया जाएगा. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा गया कि सरकार ने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं. जिन पर काम बाकी है, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. प्रहलाद पटेल रायपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जब उनसे जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए एक कानून जल्द ही लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चिंता न करें, ये भी होगा.