रायपुर । कांग्रेस में छत्तीसगढ़ राज्य की 2 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम फाइनल हुआ है ।
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा कांग्रेस की तरफ से दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। इस बार दोनों बाहरी उम्मीदवारों को यहां से मौका दिया गया है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और पूर्व लोकसभा सांसद रंजीत रंजन को राज्यसभा भेज रही है। दोनों बाहरी हैं।
राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें पार्टी फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। वहीं, बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद रहीं रंजीत रंजन को पार्टी को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेज रही है। रंजीत रंजन 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गई थीं। वह मुखर होकर पार्टी की बात सदन में रखती हैं। वह पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं। पप्पू यादव मधेपुरा से सांसद रहे हैं।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...