रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हुए । मुख्यमंत्री आज दंतेवाड़ा विधानसभा का दौरा करेंगे । बता दौरे पर रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया ।
डॉ रमन सिंह की पसंद का नहीं है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
इस दौरान बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ये बयान दे रहे है, इसका मतलब अध्यक्ष उनकी पसंद का नहीं बन रहा है..
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उदयपुर में भाजपा बैठक में शामिल होने के बाद रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि सब अध्यक्ष बनना चाहते है, कुछ ने कपड़े भी सिलवा लिए है।
एक्साइज ड्यूटी कम करने से 500 करोड़ से ज्यादा का राज्य को है नुकसान
वहीं छत्तीसगढ़ में डीजल पेट्रोल पर वैट कम किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पेट्रोल डीजल में वैट कम करने से राज्यों पर वित्तीय भार नहीं आएगा सीता रमण का ये बयान मुझे समझ नहीं आया। केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने से छत्तीसगढ़ को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है।सबसे पहले इन्हें 4 प्रतिशत सेस हटाना चाहिए और यूपीए सरकार के समय का एक्साइज ड्यूटी लागू करना चाहिए।
झीरम का सच सामने नहीं आने देना चाहती भाजपा, इसलिए जांच में लगा रही है अड़ंगा
वही 25 मई को झीरम घाटी नक्सली हमले को 9 साल पूरे हो रहे हैं और इस मामले में अब तक सच सामने नही आया है । इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एनआईए से केस वापस लेने की बात होती है तो भारत सरकार हमें देती नहीं।केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है । राज्य में भी बीजेपी के नेता इस मसले पर कोर्ट चले जाते है। दूसरा एफआईआर दर्ज होता है, तो एनआईए कोर्ट चले जाती है। आयोग के जांच को रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष हाईकोर्ट चले जाते हैं । बीजेपी अड़ंगा लगा रही सच सामने नहीं आने देना चाहती ।