रायपुर । देश में जब पीएम मोदी के काम की प्रशंसा हो रही है, ऐसे वक़्त में राहुल गांधी विदेश में देश की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं. यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बृजमोहन अग्रवाल ने यह बयान राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान जवाब में दिया है
बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के विधानसभा के नतीजे बता रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार कितना बेहतर काम कर रही है. राहुल गांधी की देश में कोई नहीं सुनता है, इसलिए विदेश जाकर अपनी बात कह रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि जो सिर्फ एक परिवार की राजनीति करना जानते हैं, उनको देश की जनता जवाब दे रही है. पूरे देश में पीएम मोदी के कामों की सुगंध फैली है. इस बीच केरोसीन छिड़कने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ने कहा कि देश के बाकी राज्यों की सरकार पेट्रोल-डीज़ल की दरें कम कर सकते है तो छत्तीसगढ़ की सरकार लोगों को क्यों लूट रही है ? छत्तीसगढ़ का वैट वैरिएबल है. केंद्र सरकार अपनी रेवेन्यू को कम कर रही है, लेकिन राज्य सरकार लोगों को लूट रही है. कांग्रेस की सरकार देश को पीछे ले जा रही थी, लेकिन अब मोदी की सरकार देश को आगे ले जा रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार के भांति राज्य सरकार से डीजल की कीमतों में ₹10 और पेट्रोल में ₹15 कम करने की मांग की है.
बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी आइडियाज फॉर इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपा ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है.