मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत महज 4 महीनों में ही 71 हजार 626 से अधिक मरीज हुए लाभांवित

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत महज 4 महीनों में ही 71 हजार 626 से अधिक मरीज हुए लाभांवित

छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आरंभ की गई। महत्वाकांक्षी योजना हाट बाजार क्लीनिक योजना का क्रियान्वयन कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में सर्वाेच्च प्राथमिकता से किए जा रहे है। इस सम्बंध में आज जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की इस वर्ष जनवरी से लेकर आज 20 मई 2022 तक महज चार महीनों में ही कुल 71 हजार 626 मरीजों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच कर लाभांवित की गयी है। इसके तहत विकासखण्ड बेमेतरा में 21 हजार 25,  साजा में 11 हजार 351, बेरला में 25 हजार 342, नवागढ़ में 13 हजार 908, लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। जिले में इस योजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड बेमेतरा-14, साजा-12, नवागढ़-13,  बेरला-17 में  हाट बाजार अर्थात कुल 56 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहाँ मोबाइल मेडिकल टीम जाकर अपनी सेवा प्रदान करती है। क्लीनिक में मलेरिया, डेंगू, हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, गर्भवती माताओं हेतु एचआईवी वीडीआरएल परिवार नियोजन संबंधित प्रेगनेंसी, नेत्र परीक्षण, कुष्ठ, टीबी की जांच की जाती है। एवं परामर्श दिया जाता है साथ ही जरूरी दवाइयों का भी वितरण होता है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से हाट बाजार क्लिनिक योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य, ₹16,390 करोड़ का जीएसटी संग्रह, दर्ज की गई 18 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि

छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य, ₹16,390 करोड़ का जीएसटी संग्रह, दर्ज की गई 18 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि

रायपुर। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने कुल ₹16,390 करोड़...