शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 8 मार्च से शुरू हो रहे टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 8 मार्च से शुरू हो रहे टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान  के बीच होगा  मुकाबला

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में मुकाबला होने जा रहा लेकिन इस बार ये मुकाबला टेनिस बॉल क्रिकेट में होगा. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 8 मार्च से शुरू हो रहे टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच 11 मार्च को खेला जाएगा. खबरों के मुताबिक वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस टूर्नामेंट के आयकन हैं और वो फाइनल मैच में भी शिरकत करेंगे.

भारत पाकिस्तान
टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के कोच भारत लोहार और मैनेजर जावेद शेख होंगे. वहीं पाकिस्तान के कोच आसिफ मुमताज और मैनेजर उस्मान मंजूर होंगे. पाकिस्तान की टीम में शिराज अहमद भी हैं जो अबु धाबी में हुई टी10 लीग में ब्रावो की टीम मराठा अरेबियंस में खेल चुके हैं. बता दें, टेनिस बॉल क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2013-14 में मुकाबला हुआ था. दोनों टीमें अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भिड़ी थीं. सीनियर टीम की बात करें तो दोनों टीमों के बीच मार्च 2000 में साउथ अफ्रीका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में मैच हुआ था.

पिछले साल टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे. टूर्नामेंट के आयोजक और पेट्रोमन कंपनी के चेयरमैन अब्दुल लतीफ खान ने कहा, ‘ये फॉर्मेट भारतीय उपमहाद्वीप में खासा प्रचलित है. भारत और पाकिस्तान में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर ही कई दिग्गजों ने अपने करियर की शुरुआत की है. इसलिए हम भारत-पाकिस्तान का मैच कराते हुए इस खेल को सम्मान दे रहे हैं. अगर हम इसमें कामयाब रहते हैं तो भविष्य में भारत-पाकिस्तान के और मैच कराए जाएंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *