कांग्रेस से पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पी.आर.खुंटे ने राज्य सभा उम्मीदवारी के लिए ठोका दावा

कांग्रेस से पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पी.आर.खुंटे ने राज्य सभा उम्मीदवारी के लिए ठोका दावा

रायपुर । पूर्व सांसद एवं उपाध्यक्ष पीसीसी रायपुर छ.ग. ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पी.एल.पुनिया, बी.के. हरिप्रसाद, वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, मोहन मरकाम को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश से राज्यसभा में उम्मीदवारी की दावेदारी किया है। छ.ग. प्रदेश भाजपा व कांग्रेस से अनुसूचित जाति के राज्यसभा सदस्य बनकर सर्वोच्च सदन में जाते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति से राज्यसभा सदस्य प्रत्याशी घोषित कर 55 लाख से अधिक अनुसूचित जाति के लोगों को नेतृत्व प्रदान करने का अधिकार कांग्रेस पार्टी देती है उससे अनुसूचित जाति वर्ग में अदम्य उत्साह और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार झलकेगा। आगामी राज्यसभा चुनाव में छ.ग. प्रदेश से अनुसूचित जाति का राज्यसभा सदस्य बनाने पर कांग्रेस पार्टी के हित में होगा।

कांग्रेस पार्टी से छ.ग. प्रदेश से जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, महिला वर्ग से राज्यसभा में जा चुके है। अबकी बार राज्यसभा में जाने का हक अनुसूचित जाति का बनता है। इसलिए राज्यसभा में जाने प्रथम अधिकार मेरा बनता है। मुझे राज्यसभा में छ.ग. प्रदेश की आवाज बुलंद करने उम्मीदवार घोषित करें।

सर्वविदित है कि 13वीं लोकसभा के प्रश्नकाल की सूची में मेरा नाम देश में 5वां स्थान रहा है। मध्यप्रदेश, छ.ग. प्रदेश में प्रथम स्थान रहा है। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मुझे राज्यसभा में सेवा का अवसर मिला तो राज्यसभा में प्रथम स्थान लाने का प्रयास करूंगा। ताकि 2023-2024 के विधानसभा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सके।

विगत 22 वर्षो से मैं कांग्रेस पार्टी के मुख्यधारा से जुड़कर पार्टी को सेवा देते आ रहा हूं। पार्टी ने मुझे संगठन में जो भी जिम्मेदारी दिया उसे ईमानदारी से पालन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया हूं। कांग्रेस पार्टी को मैंने सब कुछ न्यौछावर कर दिया है। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री पद को ठुकरा कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ। स्व. नंद कुमार पटेल, डॉ.चरणदास महंत, भूपेश बघेल, मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष चुनाव समिति, चुनाव हाई कमेटी, चुनाव अभियान समिति, स्टार प्रचारक, अनुशासन समिति व ए.आई.सी.सी सदस्य बिलासपुर, बेमेतरा जिला के संगठन प्रभारी के रूप में काम किया है। वर्तमान में रायगढ़ जिला संगठन प्रभारी के रूप में संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा हूं।

विगत 22 वर्षो से राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा की उम्मीदवारी का मांग करते आ रहा हूं, किन्तु आज तक मुझे पार्टी ने चुनाव लड़ने का अवसर नहीं दिया है। आशा है कि इस बार अवसर मिलेगा। राहुल गांधी, पी.एल. पुनिया , भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में भारी मशक्कत के बाद छ.ग. प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनी है। मैं छत्तीसगढ़ का माटीपुत्र हूं, मेरा हर एक काम कांग्रेस के साथ मेरा हर एक मिशन सर्वहारा के साथ में जीवन के हर मोड़ पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल के साथ हूं। मेरा वादा था कांग्रेस की सरकार बनाना, मेरा वादा था भा.ज.पा. को सत्ता से हटाना, मैं कल भी कांग्रेस के साथ था, मैं आज भी कांग्रेस के साथ हूं, और कल भी कांग्रेस के साथ रहूंगा। अतः मैं पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा करता हूं। मैंने 22 वर्षों तक सब कुछ खोया है, कुछ नहीं पाया है, अबकी बार राज्यसभा में जाने का अवसर प्रदान करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...