वीडियो : डॉ रमन सिंह का एनएसयूआई ने फूंका पुतला, कार्यक्रमो के दौरान काले झंडे दिखाने की भी चेतावनी

वीडियो : डॉ रमन सिंह का एनएसयूआई ने फूंका पुतला, कार्यक्रमो के दौरान काले झंडे दिखाने की भी चेतावनी

रायपुर : एनएसयूआई ने बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का पुतला जलाया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझपटी हुई. बावजूद इसके ये कार्यकर्ता डॉ रमन सिंह का पुतला जलाने में कामयाब रहे। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि जब तक डॉक्टर रमन सिंह इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे तब तक लगातार एनएसयूआई उनके कार्यक्रमों का विरोध करेगी और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे.



रायपुर के अंबेडकर चौक पर जैसे ही रमन सिंह का पुतला लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पहुंचे. पुलिस ने इस पुतले को छीनने की कोशिश की. लेकिन इस बीच में ही कार्यकर्ता पुतला जलाने में कामयाब रहे .इस दौरान कई बार कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझपटी भी देखने को मिली. बार-बार पुलिसकर्मी पानी डालकर पुतले में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते रहे.

इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि ”पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारत माता की तस्वीर जमीन पर रखने के मामले में माफी नहीं मांगी गई है. यही वजह है कि उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.” इस दौरान एनएसयूआई ने एक बार फिर डॉ रमन सिंह से इस मामले को लेकर माफी मांगने की मांग की है.



बता दें कि वायरल तस्वीर में डॉक्टर रमन सिंह राजनंदगांव भाजपा के कार्यक्रम के दौरान एक पंडाल में खड़े होकर सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके पास ही एक तस्वीर जमीन पर पड़ी थी. फोटो फ्रेम में भारत मां की फोटो थी. इसमें भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक माने जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय जैसे नेताओं की तस्वीर भी लगी हुई है. यह तस्वीर डॉक्टर रमन सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके बाद डॉ रमन सिंह ट्रोल हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...