रायपुर । कांग्रेस के तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ के दूसरे दिन अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने भी हाईकमान के समक्ष अपनी बात रखी। ‘नव संकल्प शिविर’ में कृषक और कृषि से जुड़े विषय पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेश की योजनाएं बताई। सिंहदेव ने जनघोषणा पत्र के अनुरूप राजीव गांधी किसान न्याय योजना से न्यूनतम समर्थन मूल्य और राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना पर संबोधन किया साथ ही धान खरीदी में केंद्र की भाजपा सरकार की नीति एवं छत्तीसगढ़ के साथ पक्षपात का भी उल्लेख किया।