वीडियो : सीएम बघेल के वायरल वीडियो पर बोले डॉ रमन,यह भेंट-मुलाकात या बदतमीजी और डांट, याद रखना, अहंकार जल्द टूटेगा

वीडियो : सीएम बघेल के वायरल वीडियो पर बोले डॉ रमन,यह भेंट-मुलाकात या बदतमीजी और डांट, याद रखना, अहंकार जल्द टूटेगा

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चौपाल से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो को आधार बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने कहा है कि यह भेंट मुलाकात है या बदतमीजी और डांट है. एक महिला की शिकायत का निराकरण करने की बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहाँ तक जायज है? भूपेश बघेल जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है, भूलिये मत. याद रखना, यह अहंकार जल्द टूटेगा.

https://twitter.com/drramansingh/status/1523518874393931777?t=XvmmAZmsK5JqVFd-fYgq2Q&s=19



बता दें कि मुख्यमंत्री के वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ में मौजूद एक महिला को सीएम बघेल बोलने का अवसर देने का निर्देश देते हैं. मौका मिलते ही महिला बोलती है कि सर मैं पुलिस वालों की शिकायत करने आई हूं. मुझ पर चार बार हमला हो चुका है.

मुख्यमंत्री उसे बीच में ही रोक कर नाम और पता पूछते हैं. महिला अपना नाम और पता बताती है. आरोप लगाती है कि भटगांव में उसे मुख्यमंत्री से मिलने पुलिस ने रोक दिया था, ताकि वह पुलिस की शिकायत न कर सके. इधर भीड़ हल्ला करने लगती है. मुख्यमंत्री बीच में ही टोकते हैं. भीड़ से कहते हैं कि यह क्या तमाशा है? क्या किसी को यहां आने से किसी ने रोका है. यह भी बोलते सुना जाता है कि नेतागिरी मत करो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...