राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए सीएम बघेल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल आये साथ नजर

राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए सीएम बघेल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल आये साथ नजर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नई दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मलेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी शामिल थे।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की । बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केजरीवाल एक साथ बैठे नजर आए। बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से भी मुलाकात की। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना का भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिवादन किया।

देखिए तस्वीरें…



मुख्यमंत्री सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ सदन वापस आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आरबीसीसी प्रेसीडेंट स्टेट नई दिल्ली में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के बाद रात्रि 9 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रस्थान कर रात्रि 10.45 बजे रायपुर लौटेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी कि यह सम्मेलन छह साल बाद हो रहा है। इससे पहले, 2016 में यह सम्मेलन हुआ था। पीएमओ ने कहा कि 2016 से अब तक सरकार ने अवसंरचना में सुधार और ‘ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट’ के तहत अदालती प्रक्रियाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी का एकीकरण करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। सम्मेलन न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने का एक मंच है। अदालतों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए न्यायमूर्ति रमण के प्रस्ताव को सम्मेलन के एजेंडे का हिस्सा बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...