रायपुर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जून 2022 से 50 नए स्कूल खोले जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार करने की बात कही है
बता दें कि राज्य में सरकारी स्कूल भी इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर चलाए जा रहे हैं. सरकार ने गरीबों, वंचितों, निम्न आय वर्गाें के लिए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं. इस वर्ष सरकार ने 32 उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया है.
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...