रायपुर। नवा रायपुर के प्रभावित किसान जनवरी माह से अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठे हैं। आंदोलनरत किसानों के आंदोलन में अब किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होने जा रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत आज रायपुर पहुंचेंगे। जहां राकेश टिकैत 2 दिनों तक रायपुर में रहेंगे और किसान आंदोलन में शामिल होंगे।
बता दें नवा रायपुर में प्रभावित किसान संघ पिछले 113 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहा है। हालांकि राकेश टिकैत के आने के ठीक दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने एनआरडीए परिसर में लगाए उनके पंडाल और सामान को हटा दिया था, जिसके बाद ये किसान काया बांध स्थित आमाबाड़ी में जमा हो गए हैं और यही से आंदोलन जारी रखे हुए है।
गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर नया रायपुर में किसान लंबे समय से किसान आंदोलनरत हैं। हालांकि किसान और सरकार के बीच समझौते के लिए कई बैठकें भी हो चुकीं है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...