रायपुर: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. रेलवे ने करीब दो दर्जन यात्री ट्रेनों का परिचालन एक माह के लिए बंद कर दिया है. इसके बाद से राज्य की राजनीति गरमा गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी यात्री ट्रेनों को बंद किए जाने पर लामबंद हो गई है तो वहीं अब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर बात की है. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
सीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर बात की है. सीएम ने केंद्रीय मंत्री को रेलवे द्वारा बंद किए गए ट्रेनों की जानकारी दी है. साथ ही यात्रियों को होने वाली परेशानियों के बारे में भी अवगत कराया है. उन्होंने आग्रह किया कि रेल गाड़ियों का परिचालन जनहित को ध्यान में रखते हुए पुनः प्रारंभ किया जाए.सीएम बघेल के आग्रह के बाद रेल मंत्री ने जल्द ही उचित निर्णय लेकर इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि रेलवे ने 23 ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से 23 मई तक बंद कर दिया है. ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही है. जिसके कारण सीएम बघेल ने रेल मंत्री से बातचीत की.
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...