दागी अधिकारी को संविदा नियुक्ति देना सरकार की नीयत को दर्शाता है : भाजपा

दागी अधिकारी को संविदा नियुक्ति देना सरकार की नीयत को दर्शाता है : भाजपा

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार द्वारा नान घोटाले में चार्जशीटेड अधिकारी को संविदा नियुक्ति देने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है. भाजपा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि नान घोटाले में अपराधिक प्रकरण में चालान प्रस्तुत किए जा चुके अधिकारी को छत्तीसगढ़ सरकार ने आज जिस प्रकार से संविदा नियुक्ति में कई अहम पद दिए हैं उससे सरकार की मनसा का साफ तौर पर पता चलता है. भारतीय जनता पार्टी ने आज पत्रकार वार्ता में साफ तौर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक दागी अधिकारी को उपकृत कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर शुक्ला नान घोटाले में चार्जशीटेड हैं और उनके खिलाफ अभियोजन चल रहा है ऐसे में सरकार ने घोटाले बाजों को संरक्षण देकर उपकृत करने का शर्मनाक कार्य किया है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के एक आरोपी अधिकारी को संविदा नियुक्ति देकर कांग्रेस सरकार ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ के दिवालियापन का परिचय दिया है.

भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार यह स्पष्ट करें कि आखिर उसकी मंशा क्या है छत्तीसगढ़ संविदा भर्ती नियम 2012 के नियम 8 ओपन एमपी में यह प्रावधान है कि किसी भी सेवानिवृत्त शासकीय सेवक के विरूद्ध अभियोजन पेंडिंग होने पर यह संविदा नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा डॉ आलोक शुक्ला के विरुद्ध एसीबी द्वारा दिसंबर 2018 में घोटाले में चालान प्रस्तुत किया गया था आरोपी बनाए गए थे विशेष न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था है प्रमुख सचिव नियुक्ति नियमों के खिलाफ और गैरकानूनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...