रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर के लिए रवाना हुए इसके पहले उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया । इस दौरान कोंडागांव को अति नक्सल प्रभावित जिले की सूची से बाहर किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार घटनाएं कम हो रही है , हमारी योजनाओं के कारण लगातार वहां का लोगों का विश्वास जितने में हमको सफलता मिली है ।इस कारण से नक्सली लगातार पीछे हट रहे हैं जो कि खुशी की बात है, घटनाएं कम हो रही है,यह संतोष का विषय है । साथ ही हम चाहते हैं कि आगे भी इस प्रकार की कोई घटना ना हो , बस्तर में शांति लौटे बस्तर की जो पहले पहचानती शांति भाईचारा थी वह वापस लौट आए ।
वही साल 2018 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में नक्सलियों से बातचीत के 22 वे नंबर के बिंदु पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं तो पहले दिन से ही बोल रहा हूं कि यदि नक्सली भारत के संविधान पर विश्वास व्यक्त करें, तो किसी भी प्लेटफार्म पर आकर बात करें कोई हर्ज नहीं है।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...