वीडियो : महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, घंटी थाली बजाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

वीडियो : महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, घंटी थाली बजाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रायपुर। 31 मार्च को कांग्रेस के द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है इसके तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी व्यापक स्तर पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार से कांग्रेस लगातार महंगाई कम करने की मांग कर रही है। इसी मांग को लेकर आज राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया।

रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद रहे। वो खुद इस अभियान की अगुवाई रायपुर में कर रहे हैं। इसके तहत कांग्रेसी सिलेंडर और बाइक लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रायपुर में पीएल पुनिया घरेलू गैस सिलेंडर में के बीच बैठे हैं, हाथ में पोस्टर है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और ऊपर लिखा है अंधेर नगरी चौपट राजा। इतना ही नहीं इस दौरान वे हाथ में घंटी लेकर बजाते नजर आए। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित बाकी नेताओं ने भी घंटी थाली हाथ में लेकर बजाया।



पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर जेब भरने का काम कर रही है केंद्र सरकार : पीएल पुनिया

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ये अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में ही हर जिले में ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पिछले कुछ समय में पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है। साल 2014 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो पेट्रोल 71 रुपए और डीजल 50 रुपए के आस-पास मिलता था। अब दोनों के दाम 100 और 90 के पार जा चुके हैं। केंद्र की सरकार टैक्स लगाकर बस अपनी जेबें भरने का काम कर रही है।


प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम :

राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) ₹ 106.06 (+0.83) रुपये प्रति लीटर है। डीजल का रेट (Raipur Diesel Price today ) 99.05 (+0.84)रुपये प्रति लीटर है। बिलासपुर में पेट्रोल का रेट (Bilaspur Petrol Price) ₹ 108.42 (+0.83) रुपये प्रति लीटर है। डीजल का रेट (Bilaspur Diesel Price today) 99.75 (+0.84) रुपये प्रति लीटर है। दंतेवाड़ा में पेट्रोल सबसे महंगा 111 रुपये है. दंतेवाड़ा में डीजल के रेट सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...