पीएल पुनिया,डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उल्का महंगाई मुक्त भारत अभियान,खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव सहित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल
रायपुर। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया 30 मार्च बुधवार को दोपहर 12.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे राजीव भवन रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं महंगाई मुक्त भारत अभियान की तैयारी की समीक्षा करेंगे। शाम 4 बजे रायपुर से खैरागढ़ के लिये रवाना होंगे। रात 7 बजे खैरागढ़ उपचुनाव प्रचार-प्रसार की समीक्षा करेंगे।
एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया 31 मार्च गुरूवार को सुबह 9 बजे खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के संबध में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। शाम 6 बजे खैरागढ़ में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।
एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया 1 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 9 बजे खैरागढ़ से रायपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 सर्किट हाउस रायपुर में पार्टी कार्यकताओं से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 2.20 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव और एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का भी छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे
आधारित कार्यक्रम के अनुसार एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव 30 मार्च बुधवार को दोपहर 2.30 बजे राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं महंगाई मुक्त भारत अभियान की तैयारी की समीक्षा करेंगे। शाम 4 बजे रायपुर से खैरागढ़ के लिये रवाना होंगे। रात 7 बजे खैरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव प्रचार-प्रसार की समीक्षा करेंगे। डॉ. चंदन यादव 31 मार्च गुरूवार को सुबह 9 बजे खैरागढ़ उपचुनाव के संबध में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे राजीव गांधी न्याय योजना के वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 3.30 बजे रायपुर से पटना के लिये रवाना होंगे।
इसी तरह आईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का का 30 मार्च बुधवार को शाम 5.10 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। शाम 6 बजे सर्कि हाउस में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। उल्का 31 मार्च गुरूवार सुबह 11 बजे शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी चौक में आयोजित महंगाई मुक्त भारत अभियान धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2.20 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।