रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में आज ध्यानाकर्षण के दौरान मरवाही वन मंडल में पुलिया और स्टॉपडेम निर्माण में अनियमितता का मामला कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने उठाया। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने गड़बड़ी की बात स्वीकार की और जब विपक्ष ने तत्काल कार्रवाई की मांग की तब उन्होंने सदन से ही 14 वन अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन की घोषणा कर दी।
जिला पंचायत के निलंबन की भी घोषणा
पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने इसके साथ ही ज़िला पंचायत बिलासपुर में भ्रष्टाचार में मामले में सीईओ गजेंद्र ठाकुर के निलंबन की भी घोषणा की।मंत्री ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले एक तत्कालीन डीएफओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की अनुशंसा समन्वय में भेजी जाएगी। जिन पर कार्रवाई की गई है उनमे DFO राकेश मिश्रा सेवानिवृत्त हो चुके हैं, और उनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...