वीडियो : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 23 दावेदारों के नाम पर हुआ मंथन, हाईकमान लेगा अंतिम निर्णय : सीएम

वीडियो : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 23 दावेदारों के नाम पर हुआ मंथन, हाईकमान लेगा अंतिम निर्णय : सीएम


रायपुर। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम नेता मौजूद थे। बैठक में खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस सीट के लिए जो भी उम्मीदवार होगा उसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगी।


कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आज चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमे खैरागढ़ में चुनाव जीतने की रणनीति में मंथन हुआ है। इस बैठक में 23 दावेदारों के नाम पर मंथन हुआ है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मोहन मरकाम के साथ तमाम नेता मौजूद थे। कांग्रेस संगठन के तमाम पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी नामों में चर्चा हुई है और चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। सभी आवेदकों के नामों पर विचार विमर्श हुआ है। जो भी फैसला है उसकी रिपोर्ट हाईकमान के भेजे जाएंगे और अंतिम फैसला फिर हाई कमान का रहेगा। उन्होंने बताया की आवेदन आए हैं और उसमे सभी नामों पर विचार विमर्श होगा। सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि 23-24 के आसपास आवेदन आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...