रायपुर । आज भाजयुमो रायपुर जिला द्वारा ट्रैफिक पुलिस के अवैध वसूली वा बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ एक जन आक्रोश रैली एकात्म परिसर भाजपा कार्यलय से एसपी कार्यालय तक भारी संख्या में निकली गई । भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का आरोप है छत्तीसगढ की राजधानी में अपराध बढ़ते जा रहा है साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस का वसूली आतंक। भाजयुमो द्वारा कई बार अपराध के विरुद्ध शासन को अवगत कराया गया परंतु शासन प्रशासन मौन बैठी है और आय दिन चाकू बाजी,चोरी, हत्या जैसे अपराध रायपुर में आम बात जैसी हो गई है जो की बहुत शर्मनाक बात है। यहां पुलिस अपराध रोक नहीं पा रही है पर ट्रैफिक वसूली के लिए एक दम तत्परता के साथ पूरे शहर के चौक चौराहे में खड़े हो कर के जनता को परेशान किए पड़े है।
रायपुर शहर जो एक शांत शहर के नाम से जाना जाता था आज वो अपराध के नाम से जाना जा रहा है जो की हम सबके लिए बहुत दुखद बात है। अपराध रोक नहीं पा रही है पर ट्रैफिक वसूली के लिए पूरा ईमानदारी से कर रही है। महिलाओं का शहर में निकलना दुश्वार हो गया है। आज के समय में रायपुर की जनता के अंदर भय का माहोल हैं।
भाजयुमो की मांग करते एसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सोपा जल्द से जल्द इस अपराध में अंकुश लगाए जाय और साथ ही साथ जनता को ट्रैफिक के नाम से परेशान करना बंद करें नही तो आने वाले समय मैं भाजयुमो एक उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिमेदारी पुलिस प्रशासन को होगी ।