रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बजट सत्र महत्व पूर्ण साबित होगा ।राज्य के विकास में यह सत्र मील का पत्थर साबित होगा।पिछले तीन बजट के समान पूरा भरोसा है कांग्रेस सरकार का चौथा बजट जनोन्मुखी होगा।विपक्षी अपनी शैली के अनुसार यदि तथ्यहीन बातें करेंगे तो सदन में कांग्रेस के विधायक भाजपा विधायकों के आधारहीन झूठे मनगढ़ंत आरोपों का तथ्यात्मक जवाब देकर बोलती बंद कर देगे।
राज्य में सड़क पर भाजपा विपक्ष होने के दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन नही कर पा रही है वह सदन में भी यही करती है।सदनकी पिछली कार्यवाहियों में हो हल्ला पर ही भरोसा कर रही थी।भाजपा का एजेंडा सदन से लेकर सड़क तक छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर युवा व्यापारी महिलाओ के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में रोड़ा अटकाना ही दिखा है।बजट सत्र के पहले हुए विधानसभा सत्रों में भाजपा विधायकों ने सिर्फ हो हंगामा ही किया है।भाजपा विधायको ने सदन में सवाल तो पूछे लेकिन जवाब सुनने से पहले ही सदन छोड़कर भाग खड़े हुए।आशा है इस सत्र में विपक्ष जन हित के विषयों पर सकारात्म रहेगा।
मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के अब तक के कामो ने जनता के जीवन स्तर में बदलाव लाया है।राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा देश और विदेश में हो रही है इससे भाजपा बेचैन हो चुकी है गुजरात मॉडल का ढिंढोरा फूटने वाली भाजपा अब गुजरात मॉडल पर चर्चा करने से बच रही है
मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य निर्माण के बाद सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रही है जिसका लाभ राज्य के पौने तीन करोड़ जनता को होगा। प्रदेश में रोजगार स्वरोजगार और शासकीय नौकरी के अवसर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ इस बजट सत्र के के बाद और तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा किसान खुशहाल होंगे युवाओं के हाथ में रोजगार होगा मजदूरों को स्थानीय स्तर पर काम मिलेंगे महिलाएं भी सक्षम बनेगी