9 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल करेंगे बजट पेश

9 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल करेंगे बजट पेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बजट सत्र की शुरुआत 07 मार्च से हो रहा है । इस बार बजट का 09 मार्च को दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे । आपको बताते चले कि इस बार के सत्र में ऑनलाइन के माध्यम से प्रश्न मंगाए गए है और उनका उत्तर भी ऑनलाइन दिया गया है ।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार प्रश्नों को ऑनलाइन मंगाया गया साथ ही उत्तर भी ऑनलाइन मंगाया गया और मुद्रण भी ऑनलाइन हुआ । इस विषय पर विधायकों का भी समर्थन पूरा मिला है । 1682 प्रश्नों में से 1499 के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं । चरणदास महंत ने कहा कि यह काम IIT खड़गपुर से कराया गया है । सिस्टम को ऑनलाइन करने से 2.2 टन कागज की बचत प्रति वर्ष हो रही है । ऐसा करने से 98 वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बच जाएंगे । 1 लाख लीटर पानी की बचत भी प्रतिवर्ष होगी । पंचम विधानसभा के तेरहवें सत्र में 13 बैठके होंगी । शुरुआत के दिन राज्यपाल का भाषण जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा ।
बजट इस बार 9 मार्च को 12:30 बजे पेश होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...