रायपुर। पूर्व मंत्री तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश में क्राइम ब्रांच फिर से शुरू करने का आदेश जारी करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि क्या भूपेश बघेल ने वसूली का एक और केंद्र खोलने के इरादे से यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि यही भूपेश बघेल पहले क्राइम ब्रांच को वसूली का अड्डा बताते थे।
पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि तीन साल से हर क्षेत्र में अवैध वसूली करवाकर अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार को फंड भेज रहे भूपेश बघेल को क्या अब और ज्यादा बड़ा टारगेट मिल गया है जो वे उनकी नजर में वसूली के अड्डे रहे क्राइम ब्रांच को फिर से चालू कर रहे हैं। या तो भूपेश बघेल यह सच स्वीकार कर लें कि कानून व्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर गई है। इसलिए क्राइम ब्रांच बहाल करने मजबूर हैं अथवा बतायें कि ये विशेष व्यवस्था क्यों की गई है ?।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...