रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 2 दिनों के दौरे के दौरान रायपुर पहुंचीं। इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने आने वाले दिनों में शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायकों के द्वारा आगामी सत्र में विभिन्न मुद्दों को उठाए जाने की जानकारी रायपुर एयरपोर्ट पर दी।
इस दौरान पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, बस्तर में जिस तरह से पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गंभीर है और आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले के साथ ही अनेक मुद्दों को बीजेपी जोर-शोर से उठाने वाली है। इसके साथ ही पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...