रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा के बजट सत्र के बाद सभी विधानसभाओं का दौरा करेंगे । इस दौरान वे जहां एक और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी इलाकों में जाकर समीक्षा करेंगे तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के विधायक सहित अन्य नेताओं के कार्यो की भी जानकारी हासिल करेंगे । कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायकों का एक रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के आगामी विधानसभावार इस दौरे को लेकर सरकार के प्रवक्ता एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि विधायकों के काम से मुख्यमंत्री के दौरा को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए । मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश की उन विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जमीनी स्तर पर जाकर लेंगे, जो प्रदेश में संचालित हो रही हैं ओर इन योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हैं।
चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वयं जाकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, संगठन और सत्ता के तालमेल, फील्ड के लोगों की आवश्यकता के संदर्भ में आने वाले समय में क्या कर सकते हैं इसे जानने के लिए दौरा करेंगे । चौबे ने कहा कि इस दौरे के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछली विधायक दल की बैठक में कहा था।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से पार्टी आगामी दिनों की रणनीति तैयार करेगी और यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को लेकर पार्टी के अंदर जहां एक और उत्साह का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर विधायकों की नींद भी उड़ गई है बहरहाल देखने वाली बात है कि मुख्यमंत्री का आगामी दौरा कैसा होगा और उसके क्या परिणाम सामने आएंगे