रायपुर । सरकार के प्रवक्ता एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहा है भारतीय जनता पार्टी ने गाय और गोबर की खरीदी को अपने घोषणा पत्र में शामिल किए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाले दिनों में 5 रुपये में गोबर की खरीदी की जाएगी । गोधन न्याय योजना की तारीफ तो पार्लमेंट की चार कमेटियों ने की है ।
चौबे ने कहा कि बीजेपी क्या करती है वह उनकी मानसिकता है। पार्लमेंट की चार कमेटियों ने इस योजना की तारीफ की है साथ ही बीजेपी भी अब उत्तर प्रदेश में इस योजना को लागू करने की बात कह रही है तो आप समझ जाइए कि कितनी सफल योजना है।
छत्तीसगढ़ के किसानों ने दिल्ली में राकेश टिकैत के मुलाकात पर रविंद्र चौबे ने कहा कि राकेश टिकैत हमारे मित्र हैं 6 मांगों पर हम लोगों ने उन लोगों की मांग मान ली है।उनका आदेश भी हम लोगों ने जारी कर दिया है टिकैत आएंगे तो उन्हें भी हम अवगत कराएंगे । चौबे ने कहा कि यह समस्या भारतीय जनता पार्टी की देन है कुछ बातें ऐसी है कि लीगल ओपिनियन लिए बिना आगे नहीं बढ़ सकती है। किसान प्रतिनिधियों की बैठक में हम लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा था। टिकैत से मिलने हमारे किसान भाई गए हुए हैं हम उनका सम्मान करते है।
जून में छत्तीसगढ़ में 2 राज्यसभा सीट पर खाली होने पर रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में छत्तीसगढ़ की विद्वानों को अवसर मिलना चाहिए हमने कल भी कहा है आज भी कह रहे हैं अभी भी हमारी उम्मीद है। कल राज्यपाल ने भी कह दिया है हमारी उम्मीदें और भी बढ़ गई है।
चौबे ने कहा कि राज्यसभा की बात है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाईकमान से चर्चा करेंगे छत्तीसगढ़ में भी जो राजनीति में काम करने वाले लोग हैं । वैसे हर बार कांग्रेस ने उनको अवसर दिया है इस बार भी उनको अवसर मिलेगा।