रायपुर । केंद्रीय विमानन मंत्री सिंधिया के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाना बृजमोहन का बयान सिर्फ कोरी राजनीति है । केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में विमान सुविधाएं बढ़ाने को गम्भीर नहीं है ।सिंधिया सस्ती राजनीति के लिए पत्र लिख रहे । यह कहना है कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का ।
बताए केंद्र राज्य की जरूरत के अनुरूप कदम क्या उठा रहा सिवाय बहाने बाजी के बृजमोहन अग्रवाल के बयान से साफ है कि छत्तीसगढ़ में विशेषकर रायपुर और बिलासपुर हवाई अड्डो के उन्नयन में जमीन सम्बन्धी दिक्कतों के पूर्ववर्ती रमन सरकार जिम्मेदार है।
कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हवाई अड्डे को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अनुरूप विकसित करने हेतु अनेको बार पत्र लिखा और राज्य सरकार की तरफ से सहयोग की बात कही ।बृजमोहन अग्रवाल जिस 27एकड़ जमीन की बात कह रहे विमान पत्तन प्राधिकरण ने स्वयम कहा कि उसके बिना भी उन्नयन सम्भव है ।यह 27 एकड़ जमीन रमन सरकार के समय से लंबित है।
बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का काम राज्य सरकार ने अपने खर्च पर कर के सीजीडीसीए को सौंपा है ।अम्बिकापुर बिलासपुर में केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय अपने हिस्से का काम नहीं कर रही ।सिंधिया सिर्फ राजनीति करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिख रहे है ।केंद्रीय विमान मंत्रालय छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर ,अम्बिकापुर, बस्तर में विमानसुविधाओ के उन्नयन करने में गम्भीर नहीं है।