रायपुर,राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में रोहन अग्रवाल ने भेंट कर उन्हें बताया कि वे देश के अनेक राज्यों की पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिससे उन्हें अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों को जानने-समझने का मौका मिलता है। साथ ही अग्रवाल अपने भ्रमण के दौरान प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों से भी लोगों को आगाह करते हैं। उनका इरादा साइबेरिया तक यात्रा करने का है। राज्यपाल ने रोहन को यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने शाल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। रोहन ने बताया कि वे गत दो वर्षों से पैदल यात्रा कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, तेलंगाना आदि अनेक राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। वे लोगों को इंसानियत और भाईचारे का संदेश भी देते हैं।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...