राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुपोषण केन्द्र दोरनापाल में परियोजना स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 20 से 22 जनवरी 2022 तक दोरनापाल परियोजना के सभी सेक्टरों के कन्या शालाओं में सेक्टर स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 24 जनवरी को उक्त सभी सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय विजेताओं का परियोजना स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी शालेय एवं शाला त्यागी बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में राजेश बघेल जिला समन्वयक द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु व्याख्यान दिया गया। महेश झरकर जिला समन्वयक (सेन्टर फार कैटालाईजिंग चेंज) द्वारा बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माडवी देवा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोन्टा ने की। मुख्य अतिथि बबीता मंडावी अध्यक्ष नगर पंचायत दोरनापाल थे। साथ ही वार्ड पार्षद शिव कुमार भारती एवं पुनेम हुर्रा सहित परियोजना अधिकारी मोहम्मद इमरान अख्तर, पर्यवेक्षक सरोज कुंवर,पुष्पजयंति ग्वाल, लाखेश्वरी जगत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, परिवर्तन वाहक बालिकाएं, किशोरी बालिकाएँ एवं सुपोषण केन्द्र के हितग्राही उपस्थित थे।
पोटाकेबिन बालाटिकरा पाकेला में आयोजित परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर सह राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही दो गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बालिकाओं को बाल-विवाह का बहिष्कार करने एवं सही उम्र में विवाह करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही साफ सफाई में ध्यान रखने, कोविड दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने ,बार बार साबुन से हाथ धोने एवं दो गज दूरी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।