सूरजपुर : कोरोना संक्रमण कि नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी की अगुवाई में कोविड केयर सेंटर में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज एवं सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गई तैयारी एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान की गई तैयारियों की जानकारी लेकर तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में कोविड बेड 80 है जिसमें 60 बेड में पाइप युक्त ऑक्सीजन लगाए गए हैं, और 20 बेड में कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने लगाए गए सिस्टम का परीक्षण भी किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं पानी, शौचालय, बिजली पंखा सहित अन्य सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्ररहमान, पंचायत उपसंचालक ऋषभ सिंह, बीएमओ भैयाथान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...