डॉ रमन के बेरोजगारी ट्वीट पर मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार कहा, कृपया नरेन्द्र मोदी के आंकड़ों से न करे हमारे आंकड़ों की तुलना

डॉ रमन के बेरोजगारी ट्वीट पर मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार कहा, कृपया नरेन्द्र मोदी के आंकड़ों से न करे हमारे आंकड़ों की तुलना

रायपुर। राजीव भवन में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने पत्रकारों से राजीव भवन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया।

मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कोरोना काल से लगभग तीन साल की इस हुकूमत में डेढ़ साल से दो साल कोरोना में निकल गया, देश में भी निकल गया। पूरे हिन्दुस्तान में देखा कि कितने लोगों की रोजी-रोटी की रोजगार देश में छिन लिया गया। पिछले कोरोना 2 में रोजगार के अभाव में कितनों पलायन हुये और घर वापसी के दौरान कितने मजदूरों की सड़कों में मौत हुई। लेकिन दुर्भाग्य भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने इस पर कोई बात नहीं कही। दुर्भाग्य इससे भी ज्यादा कि प्रधानमंत्री जी देश के प्रधानमंत्री है उनके नाते मैं बहुत सम्मान करता हूं। नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी लेकिन रोजगार के अभाव में जो मौत हुई उसके बारे में एक शब्द भी मीडिया के माध्यम से सहानुभूति के इस देश ने नहीं सुना।


उसके बाद भी छत्तीसगढ़ के रोजगार के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने ट्वीट किया था, कोई टिप्पणी की थी वही लगातार बहस का मुद्दा बना। भारतीय जनता पार्टी ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था प्रतिवर्ष। किन्तु 5 साल पूरा होने के बाद मोदी जी ने अपनी बातों में कहा था वो 2 करोड़ की गिनती में आटो मोबाईल सेक्टर में आटोरिक्शा 4 व्हील ट्रक, छोटी गाड़ी की बिक्री करते हुये कहा था 1-1 गाड़ी में 2-2, 3-3 लोगों को नौकरी दी है उसको रोजगार मिला है। उसको भी जोड़कर करके 2 करोड़ रोजगार देने की कोशिश किये थे। मैं जो आज आंकड़े दूंगा वो छत्तीसगढ़ के ऑटो मोबाइल की कितनी बिक्री हुये उसमें कितने लोग रोजगार प्राप्त किये है तो कृपा करके नरेन्द्र मोदी जी के आंकड़ों से हमारी आंकड़ों की तुलना न करिएगा।

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि निश्चित रूप से आप लोगों ने देखा है कि पिछले 15 साल भाजपा के कार्यकाल को और 3 साल के कार्यकाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के। भाजपा के पास न कोई मुद्दा है न कोई विजन है इसलिए इस तरीके से अनर्गल आरोप लगाते रहते है। रमन सिंह बीच-बीच में बोलते रहते है और इनके जो सनसनी फैलाने वाले दो तीन मित्र और है आदरणीय झूठ बोल कर गलत बयानबाजी कर सनसनी फैलाकर जनता को धोखा देने का काम करते है। रमन सिंह ने जो ट्वीट किया वो खुद ही वापस ले लिया है और वो सरकार के काम से वो खुद संतुष्ठ हो गये है। बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर इस तरीके से सनसनी बयान देते है जो कभी साबित भी नहीं कर पाते। हमारे सरकार में आकड़े आपको बता दिये है 5 लाख से ज्यादा रोजगार का सृजन हमारे सरकार का हुआ है। आने वाले दो सालों में और रोजगार देंगे। इनके केन्द्र की सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां प्रत्येक साल देंगे।

संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि युवाओं लोगों के लिये सबसे बड़ा योगदान इस सरकार का रहा भूपेश बघेल सरकार, कांग्रेस की सरकार का रहा। 5 लाख से अधिक रोजगार मिले है और सबसे बड़ी बात ये है कि पहले सरकार बनते ही 6 महीने लोकसभा चुनाव के आचार संहिता में चले गये। दूसरे 6 महीने नगर निगम चुनाव के आचार संहिता के कारण चले गये। पिछले 2 सालों से कोरोना ने पूरे देश भर में फैला हुआ है। उसके बाद भी सरकार ने एक साल में जो उपलब्धि हासिल की है। जो न्याय किया है इस सरकार ने उदाहरण के तौर पर दिया है। हिंदुस्तान की हर सरकार इसे मॉडल के रूप में देख रही है और नया उदाहरण है। इसे भाजपा के नेता पचा नही पा रहे है। भाजपा की केन्द्र सरकार के लोग यहां की योजना की तारीफ कर रहे है। उस पर चर्चा कर रहे है, बात कर रहे है। छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जो गोबर खरीदी के माध्यम से रोजगार दे रहा है।

पत्रकारवार्ता में प्रभारी महामंत्री द्वय चंद्रशेखर शुक्ला, रविघोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, नितिन भंसाली, सुरेन्द्र वर्मा, अजय गंगवानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...