जांजगीर-चांप : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) 9 जनवरी को ।

जांजगीर-चांप : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) 9 जनवरी को ।

जांजगीर-चांपा, 04 जनवरी, 2022

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET- 20) 9 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में 29 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की जा रही है। इस परीक्षा के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक 7 जनवरी को –
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार पूर्वान्ह 9.30 से दोपहर 12.15 तक प्रथम पाली और दोपहर 2 बजे से सायं 4.45 तक दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे से टीसीएल कालेज में पर्यवेक्षकों, केन्द्राध्यक्षों और परिवहन अधिकारियों की बैठक रखी गई है।
जिले में 29 परीक्षा केन्द्र –
इस परीक्षा के लिए टीसीएल कालेज, जाज्वेल्यदेव नवीन कन्या कालेज, कृषि महाविद्यालय, शासकीय पालीटेक्निक, डाईट, शासकीय कन्या उमावि जांजगीर, शासकीय बहु. उमावि जांजगीर क्रमांक 2 खोखरा भांठा, शासकीय कन्या उमावि खोखरा, सरस्वती शिशु मंदीर उमावि नैला, ज्ञानदीप उमावि, ज्ञानभारती उमावि, ज्ञानोदय उमावि, ज्ञानज्योति उमावि, विवेकानंद उमावि, ज्ञान रोशनी लोक कल्याण संस्थान खोखरा, हरिराम गट्टनी मेमोरियल इंगलिस मीडियाम स्कूल जांजगीर, केशरी शिक्षण समिति खोखरा, शासकीय उमावि बनारी, शासकीय उमावि तिलई, शासकीय उमावि धुरकोट-चांपा, नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़, एसडीबीएड महाविद्यालय नवागढ़, पीजेएलएन महाविद्यालय नवागढ़, देल्ही पब्लिक स्कूल घुठिया, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उमावि चांपा, शासकीय उमावि बरपाली-चांपा, सरस्वती शिशु मंदीर उमावि चांपा, लायंस इंगलिस उमावि चांपा और शासकीय उमावि नवागढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा और एकता से ही होता है समाज, राज्य और देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त

शिक्षा और एकता से ही होता है समाज, राज्य और देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने खड़िया अनुसूचित जनजाति उत्थान समिति के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का...