सोनिया गाँधी ने सीएम बघेल को किया फोन, प्रदेश के कोरोना हालात की ली जानकारी

सोनिया गाँधी ने सीएम बघेल को किया फोन, प्रदेश के कोरोना हालात की ली जानकारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने कांग्रेस नेतृत्व की भी चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष साेनिया गांधी ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन किया। उन्होंने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के रोकथाम तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कहा, सरकार महामारी नियंत्रण और इलाज की पूरी व्यवस्था रखे।

देश के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से चिंतित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री से ओमिक्रान वेरीयंट के संबंध में भी की बातचीत की। प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और दवा आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने सरकार की तैयारियों की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज फोन पर ओमिक्रान संक्रमण और सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है। हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर फैल रहा है पर ओमिक्रान होने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जांच करवा रहे हैं। मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि हमारी तैयारी पूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...