जिले के बाल विकास परियोजना पंखाजूर के आंगनबाड़ी केन्द्र बैकुण्ठपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गत दिवस बाल संदर्भ योजना के तहत शिविर लगाकर 98 बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर विटामिन, प्रोटीनयुक्त दवाई निःशुल्क वितरण किया गया। कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बाल संदर्भ योजना संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच पश्चात 500 रूपये तक के निःशुल्क दवाई दिये जाने का प्रावधान है। आंगनबाड़ी केन्द्र मायापुर, मुरझर, जयपुर, लखनपुर, दुर्गापुर, कल्याणपुर, बैकुण्ठपुर, रविन्द्र नगर, जगन्नाथपुर, दुर्गापुर, रूपनगर और पेनकोड़ा के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां निःशुल्क वितरण किया गया। डाक्टरों के द्वारा शिविर में उपस्थित बच्चों के माता-पिता को दवाईयों का सेवन करने का विधि भी बताई गई। शिवरि में स्नेह हलदर, रानी विश्वास, ध्रुव विश्वास, अर्पिता, अंकुश वैरागी, मनीषा दास, दिया मिस्त्री, दिव्या सरकार, निशा मलिक, माही मिस्त्री, नेहा, जानवी, सुमित, प्रियुष और रहिम मिस्त्री सहित अन्य बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...