रायपुर। सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा शनिवार 25 दिसंबर को राजधानी के मेग्नेटो माल में “बाल प्रतिभा सम्मान समारोह “का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 4 से 17 वर्ष तक की आयु की बाल प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि सम्मानित हो रही बाल प्रतिभाओ ने विभिन्न क्षेत्रों में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व किया है। रायपुर व आसपास की बाल प्रतिभाओ का इस सम्मान हेतु चयन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा अपनी स्थापना से ही नवोदित प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने व मंच प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण विगत 2 वर्षो से ऐसा कोई आयोजन संभव नही हो पा रहा था, लेकिन डिजिटल माध्यम से सम्मान व प्रोत्साहन का कार्य जारी रखा गया था। इस बार खेल, शिक्षा, गायन, वादन, संगीत, चित्रकारी, साहित्य, बागवानी सहित विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बच्चो को सम्मान हेतु नामांकित किया गया है। इस अवसर पर सम्मानित हो रही बाल प्रतिभाये आकर्षक प्रस्तुतियां भी देंगी। समारोह मे राजधानी के प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहेंगे।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...