जिला स्तरीय युवा उत्सव में बस्तरिया लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी। आज कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने किया। इस अवसर पर पद्मश्री धर्मपाल सैनी,कलेक्टर रजत बंसल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, एमआईसी सदस्य यशवर्द्धन राव उपस्थित थे।
युवा उत्सव में जिले के सभी सातों विकासखण्ड के 750 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लोक नृत्य, लोक गीत, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, राॅकलैण्ड, कबड्डी, खो-खो, एकांकी, नाटक, पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फैंसी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 15 से 40 वर्ष के किशोर-किशोरियां और युवक-युवतियां शामिल हुईं।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...