रायपुर : मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर शासकीय भवनों तक पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ रूपए से अधिक स्वीकृत

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा पर आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न  ग्रामों के शासकीय भवनों में पक्का पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा से एक करोड़ 2 लाख 40 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। जिसमें प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र और मिडिल स्कूल देवदा में सीसी पहुंच मार्ग 300 मीटर हेतु 19 लाख 13 हजार रुपये, प्राथमिक शाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन लखोली में सीसी पहुचं मार्ग का निर्माण 240 मीटर हेतु 16 लाख 80 हजार रुपये, प्राथमिक शाला गनोद एवं आंगनबाड़ी केंद्र सोनपैरी में सीसी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 215 मीटर हेतु 18 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह ग्राम कोटराभाठा में नवीन ग्राम पंचायत एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान तक पहुंच मार्ग निर्माण 250 मीटर हेतु 17 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम कुहरा में पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला भवन पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 170 मीटर हेतु 17 लाख 81 हजार रुपये, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन राखी नवा रायपुर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 113 मीटर हेतु 12 लाख 67 हजार रुपये की स्वीकृति की गयी है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आरंग विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासी हर्षित हैं। आरंग विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विकास कार्याें की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्र के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से ब्लाक  कोमल सिंह साहू, नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, नगर पंचायत समोदा अध्यक्ष आजू राम वंशे, ओमप्रकाश यादव, रविशंकर धीवर, जनपद  अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू, दुर्गा राय, अनिता थानसिंग साहू, माखन कुर्रे, जनपद उपाध्यक्ष हेमलता डुमेन्द्र साहू, जनपद सदस्य  वतन चंद्राकर, पिंटू कुर्रे, यादराम साहू, धोनी डहरिया, संजय चेलक, पवन धीवर, पिंटू निर्मलकर, हृदयलाल जांगड़े, हीरादास जांगड़े, प्रीति चंद्रशेखर साहू, कुटेला सरपंच पवन चंद्राकर, डिघारी सरपंच लक्ष्मी राजेन्द्र सारथी, खोरसी सरपंच भुवन सिंह वर्मा, पिरदा सरपंच संतोषी लेखराम साहू, देवर तिल्दा सरपंच ईश्वर साहू, अकोलीकला  सरपंच खिलेश्वर साहू, देवरी सरपंच उषा देवी साहू, खम्हरिया सरपंच ललिता कौशिक पाटिल, तोड़गांव सरपंच संतोष बासवार, रीको सरपंच प्रेमिन मार्कण्डेय, जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर,  शिव साहू, बलदाऊ चंद्राकर, रामचंद वर्मा, दीपक चंद्राकर,मन्नू साहू, गौरव चंद्राकर, देवशरण साहू, हरि बंजारे, सतीश चंद्राकर, अब्दुल कादिर गोरी,गणेश बांधे आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...