कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निपटारा करने के निर्देश दिए। जिले में क्रियाशील व प्रगतिरत गौठानों, आवर्ती चराई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अप्रारंभ गौठानों को शुरू करने के निर्देश दिए। मल्टीएक्टिविटी केन्द्रों में राइस मिल, कोदो कुटकी मिल को स्थापित करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी-बिक्री और गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण की गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
योजना अंतर्गत गोबर क्रय का समय पर भुगतान करने को कहा। सोनी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए। आश्रम छात्रावासों में मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, शुद्ध पेयजल, शौचालय व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने को कहा। बालिका आश्रमों में महिला ही अधीक्षिका हो यह सुनिश्चित करने को कहा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्राथमिक शाला विद्यालयों का संचालन सुनिश्चित करने को कहा। सोनी ने सभी आंगनबाडि़यों के संचालन के साथ सुपोषण केन्द्रों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।