रायपुर : संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का दौरा कार्यक्रम

रायपुर : संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का दौरा कार्यक्रम

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कल 2 अक्टूबर को प्रभार जिले राजनांदगांव के विभिन्न कार्यक्रमांे में भाग लेंगे। भगत शनिवार को दोपहर 12 बजे रायपुर से घुमका जिला राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। वे  दोपहर 2.30 बजे घुमका पहुंचेंगे और वहां गांधी जयती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं इस अवसर पर सम्मान समारोह में शामिल हांेगे। मंत्री भगत इसके बाद राजनांदगांव जिले अंतर्गत ही ग्राम जटकन्हार में आदिवासी कंवर समाज द्वारा आयोजित पंचवर्षीय महासभा का समापन एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

वे इसके बाद शाम 4.20 बजे जटकन्हार से डोंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। भगत शाम 4.45 बजे डांेगरगढ़ पहुंचेंगे और वहां महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का  अनावरण एवं सम्मान समारोह में सिरकत करंेगे। भगत इसके बाद शाम 6.30 उमरवाही में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन, भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे शाम 7.30 बजे राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 21, रेवाडीह में आयोजित आदिवासी कंवर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस दौरान कंवर समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी करेंगे। भगत इसके बाद विश्राम गृह राजनांदगांव में स्थानीय लोंगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। करने के बाद रायपुर लौट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...