छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के कोरिया, कवर्धा एवं जशपुर जिले में प्राकृतिक आपदा के 11 प्रकरणों में 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत कोरिया जिले की चिरमिरी तहसील के ग्राम अखराडांड के रामदास, तहसील भरतपुर के ग्राम डोंगरीटोला के राजेन्द्र सिुंह और ग्राम सेमरिहा की पूजा सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से तथा ग्राम लाखनटोला के रोहित सिंह और मोहनटोला के शिवप्रताप की मृत्यु अग्नि में जलने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह से कवर्धा जिले की रेंगाखार तहसील के ग्राम तितरी के सुनील की पानी में डूबने से, कर्वधा तहसील के ग्राम घोटिया की नीरजबाई और पंडरिया तहसील के ग्राम बोड़ला खुर्द के मन्नूराम निर्मलकर की सर्पदंश से तथा ग्राम नवागांव के मंजीत बंजारे की बिच्छू के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।