उड़िया समाज का बनेगा सामाजिक भवन,विधायक ने की घोषणा

उड़िया समाज का बनेगा सामाजिक भवन,विधायक ने की घोषणा

भिलाई। बेन्थों उड़िया समाज वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन खुर्सीपार इकाई ने सोमवार को किया। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में डी.काम राजू, लक्ष्मीपति राजू एवं जग्गा राव उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव के हाथों से समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रभुत्वजनों ने विधायक देवेंद्र यादव से समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण की मांग की। उन्होंने विधायक को बताया कि बेन्थों उड़िया समाज के सैंकड़ों लोग यहां है। लेकिन उनके समाज का भवन नहीं है। इस वजह से सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में बड़ी समस्या होती है। समाज की प्रभुत्वजनों की मांग को सूनते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और तत्काल पांच लाख रुपए से भवन निर्माण कराने की घोषणा की। साथ ही कैंप 1 समाजिक मंदिर में बोर करवाने एवं मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा भी विधायक देवेंद्र यादव ने की। जिस पर बेन्थों उड़िया समाज खुर्सीपार इकाई की ओर से समाज ने देवेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि वे हम सब समाज के बिना कुछ नहीं है। आप सब ने हमें आर्शीवाद दिया और इस काबिल बनाया है कि हम समाज के लिए कुछ कर सकें। हम हमेशा समाज से जुड़े है और हमेशा आप सभी के हर दुख सुख में साथ रहेंगे। मैं आप सब के समाज और परिवार का सदस्य हूं और समाज के लिए मैं कुछ भी कर पाऊ तो यह मेरा सौभाग्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...