कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अगवाई में प्रशासनिक व पुलिस अमला ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा, बांक में जनसंवाद शिविर लगाकर ग्रामीणों से संवाद कर मांग एवं समस्याएं सुनी गयी। कलेक्टर संग प्रशासनिक अमला खोड़ के छात्रावास में रात्रि रुक कर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं एवं कमियों से अवगत होकर ग्रामीणजनों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसकी जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणजनों ने चिकित्सा, पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, पानी, बिजली, तालाब, वन अधिकार पट्टा, नवीन पंचायत भवन, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, पुलिया निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, पीएम आवास, अभिलेख त्रुटि सुधार, फर्जी पट्टा एवं अन्य मांगो एवं समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। जनसंवाद शिविर कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े भी शामिल हुए।
कलेक्टर ने बड़ी सहजता एवं आत्मीयता से ग्रामीणों से बात की तथा समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन, मजदूरी भुगतान का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने डबरी निर्माण एवं कुआं निर्माण हेतु हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल स्वीकृति प्रदान की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बांक में सौर सुजला योजना के प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए तथा रेस्ट हाऊस में सोलर लाइट की व्यवस्था करने क्रीड़ा विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणजनों के मांग पर जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है सर्वे कर ट्रांसफार्मर लगाने विद्युत विभाग को निर्देशित किया। मनरेगा के लम्बित भुगतान शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये।
क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े शासन की योजनाओं को लाभ दिलाने प्रशासन के पहल की सराहना की। पेंशन प्रकरण, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान एवं अन्य समस्याओं का निराकरण प्रशासन द्वारा निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने समस्याओं को अवगत कराने कहा जिससे समय रहते निराकरण किया जा सके।
इस दौरान प्रशासनिक पुलिस अमला के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।