मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को लेखक सतीश जायसवाल को देंगे वसुंधरा सम्मान

रायपुर 13अगस्त 2021/प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को रायपुर अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध लेखक सतीश जायसवाल को 21 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे।समारोह का आयोजन महात्मा गांधी की परिकल्पना के विनम्र ग्रामसेवक स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की 45 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोकजागरण की मासिक पत्रिका वसुंधरा के द्वारा किया गया है।

संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।ख्यातिप्राप्त पत्रकार एवं सम्पादक हिमांशु द्विवेदी समारोह को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे।

यह जानकारी देते हुए वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अरुण श्रीवास्तव, सचिव मुमताज ने बताया कि समारोह में स्व.देवीप्रसाद चौबे के पुत्र प्रदीप चौबे तथा कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

वर्ष 2001से निरंतर जारी वसुंधरा सम्मान अब तक रमेश नैयर, कुमार साहू, श्यामलाल चतुर्वेदी, बसंत कुमार तिवारी,बबन प्रसाद मिश्र,दिवाकर मुक्तिबोध, आशा शुक्ला,शरद कोठारी, गिरिजा शंकर,हिमांशु द्विवेदी, विनोद शंकर शुक्ल, ज्ञान अवस्थी,श्याम वेताल,अभय किशोर,गिरीश पंकज, सुशील त्रिवेदी,बी के एस रे,प्रकाश दुबे, तुषार कांति बोस,ई वी मुरली को प्रदान किया जा चुका है।

समारोह मे लोकजागरण की मासिक पत्रिका वसुंधरा के 58 वें तथा कला, साहित्य, संस्कृति की मासिक पत्रिका बहुमत के 109वें अंक का लोकार्पण भी किया जाएगा।वसुंधरा का अंक छत्तीसगढ़ के 11 कहानीकारों की प्रतिनिधि कहानियों पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...