रायपुर: सँयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में इंटरनेशनल चैंपियनशिप पोखरा नेपाल में 12 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित किया गया जिसमें भारत के 82 खिलाड़ियो ने भाग लिया । जिनमे असम, कर्नाटक,महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,बिहार एवं अन्य राज्यो के खिलाड़ी अलग अलग इवेंट में भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ के छूरा की बेटी दुर्गा (खुशबु) चंद्राकर ने – किकबाक्सिंग 50 kg वर्ग में भारत के लिए गोल्ड जीता। जिनका स्पॉन्सर विवेक ट्रेडर्स गुंडरदेही के द्वारा किया गया था । छूरा के वार्ड क्रमांक 8 ( संतोषी पारा ) की निवासी है । उनके पिता का नाम मनोज चंद्राकर तथा माता का नाम मीना चंद्राकर है इसके अलावा उनकी एक बहन ट्विंकल चंद्राकर तथा एक भाई राहुल चंद्राकर है ।
खुशबु चंद्राकर की शुरुआती शिक्षा प्राथमिक शाला सेंदबाहरा में 5वी तक की पढ़ाई की इसके बाद 6वी तथा 7वी सेम्हरा में विद्यालय से की आठवीं की पढ़ाई छूरा के विद्यालय से तथा 9वी से 12वी तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छूरा में अध्यनरत थी । उन्होंने अपनी डीसीए व बीए की पढ़ाई निजी कचना धुरवा महाविद्यालय में किया तथा पूरे गरियाबंद जिले में द्वितीय स्थान अर्जित किया इसके बाद बीए की पढ़ाई के पश्चात वर्तमान में नेताजी काॅलेज अभनपुर में अध्यनरत है।
खुशबु चंद्राकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासमुंद विभाग की छात्रा प्रमुख है तथा सन् 2011 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी हुई है । अभाविप जिला गरियाबंद के जिला संयोजक अनंत सोनी ने बधाई देते हुए कहा कि खुशबू चंद्राकर ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर ना केवल छूरा विकासखंड अपितु समूचे भारतवर्ष का नाम विश्व पटल पर गौरांवित किया है । इसके साथ ही अभाविप पूर्व जिला संयोजक भोलेशंकर जायसवाल, लीलाधर ध्रुव , पोखन ध्रुव, अभाविप छूरा के कार्यकर्ता भिषेक पांडेय , भूपेंद्र सिन्हा, नरेंद्र साहू, एकलव्य शर्मा, चित्रांश, विकास साहू, जतिन नेताम, रोहित, शुभम, स्नेहा शर्मा, तमन्ना देवांगन, राज, आरू ने इस अवसर पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।