रायपुर : नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा और नगर पालिका परिषद् सारंगढ़ की मतदाता सूची छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

घर बैठे स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर पर ऑनलाइन देख सकते हैं अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन की अंतिम तिथि 25 अगस्त

नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा और नगर पालिका परिषद् सारंगढ़ में आगामी समय में आम निर्वाचन होने हैं.छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन दोनों नगरीय निकायों में  फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित  करने की प्रक्रिया जारी है।

  इन  दोनों नगरीय निकायों के मतदाता अब घर बैठे अपना नाम  सम्बंधित निकाय की वोटर लिस्ट में देख सकते हैं। दोनों निकायों की मतदाता सूची की छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक  वेबसाइट http://cgsec.gov.in (एच टी टी पी पी कोलन स्लैश स्लैश सी जी एस ई सी डॉट जी ओ वी डॉट इन) पर अपलोड कर दी गई है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए यह प्रयास किया गया है,यदि किसी मतदाता के पास स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर है तो उसे मतदाता सूची का अवलोकन करने के लिए अब मतदान केंद्र जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 में संशोधन के अनुसार नगरीय निकायों की मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं के नाम दर्ज किये गए हैं  जिनके नाम के उस क्षेत्र की विधानसभा निर्वाचन की मतदाता सूची में दर्ज हैं. वेबसाइट के माध्यम से मतदाता पर्ची डाऊनलोड कर प्रिंट भी की जा सकती है।

.मतदाता सूची के अवलोकन के बाद यदि किसी मतदाता को अपने नाम,पता अथवा और कोई सुधार करवाना हो तो सम्बंधित जिले में सक्षम अधिकारी से संपर्क कर सकता है। साथ ही अगर किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश संबधित नगरीय निकाय की सूची में नहीं जुड़ा है तो वह मतदान केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

यदि मतदाता को किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के बाद अपना नाम जुड़वाना है तो प्ररूप क में अथवा यदि नाम में किसी भी प्रकार का संशोधन करवाना है तो प्ररूप ख के तहत आवेदन करना होगा। यदि किसी व्यक्ति का नाम नगरीय निकाय क्षेत्र की विधानसभा की मतदाता सूची में न हो तो उसे अपना नाम जुड़वाने के पश्चात् प्रारूप क -1 में  रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष समस्त आवश्यक दस्तावेजों और इपिक कार्ड के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

मतदाता को यह कार्य दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इस प्रकार नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा और नगर पालिका परिषद् सारंगढ़ के मतदाताओं को 25 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजे तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा.
उल्लेखनीय है कि इन दोनों नगरीय निकायों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 16 अगस्त तक निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन करने के साथ इसे मान्यता प्राप्त राजनैतिक  दलों को उपलब्ध कराया जाएगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार 16 से 25 अगस्त तक दावा एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। निर्वाचक नामावली पर दावा एवं आपत्तियां 25 अगस्त तक दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। इसके बाद किसी भी प्रकार की दावा अथवा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। दावा-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि 2 सितम्बर निर्धारित की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि 13 सितम्बर तक की जाएगी। इसके बाद 20 सितम्बर तक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेकलिस्ट की जांच करवाकर पी.डी.एफ. मुद्रण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपा जाएगा।

27 सितम्बर तक अनुपूरक सूची के मुद्रण और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने की प्रक्रिया पूर्ण होने क बाद 30 सितम्बर को उस निकाय की  निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...