दीपक साहू, मगरलोड : कोरोना की दूसरी लहर में मगरलोड क्षेत्र से मामले भले ही कम आ रहे हो, लेकिन मरीजो की संख्या अभी भी चिंता जनक है। इसी बीच अब बच्चों में संक्रमण के मामले दिख रहे है। मगरलोड स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे तक मगरलोड क्षेत्र में 9 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले है। इन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है।
शुक्रवार को मगरलोड विकासखंड में सौ लोगों की एंटीजन से जांच की गई और 13 लोगों के सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। इनमें से 21 लोगों की एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि क्षेत्र से एक भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई है। नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 180 हो गई है।
मगरलोड में नही है कोरोना अस्पताल
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच क्षेत्र में कोरोना अस्पताल की अभी तक व्यवस्था नहीं हो पाई है। मरीजों को इलाज के लिए अन्य जगहों पर भेजा जाता है। जबकि विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर के लिए आगाह कर चुकी है। ऐसे में अब कोरोना की तीसरी लहर मगरलोड क्षेत्र के लिए चुनौती साबित हो सकती है।
कुछ दिन पहले जगह निरीक्षण के लिए पहूंचे थे अधिकारी
कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधा से जूझ रहे मगरलोड क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण के पहूंची थी लेकिन, अब मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। इस निरीक्षण के बाद आगे की कार्यवाही नहीं हो पाई है।